![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/15-27.jpg)
मुंबई । उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान निहार ने उनसे समर्थन भी मांगा है। यह मुलाकात उस समय हुई है जब सीएम एकनाथ शिंदे और उनका गुट बीते लंबे समय से शिवसेना पर अपना अधिकार जता रहे हैं। उनका मानना है कि लोकतंत्र में बहुमत के हिसाब से ये तय होता है कि सत्ता में कौन है या पार्टी किसकी है। फिलहाल ये बहुमत हमारे पास है इस लिए शिवसेना पर हमारा अधिकार होना चाहिए। हालांकि अभी ये मामला चुनाव आयोग के पास है। उद्धव गुट और शिंदे गुट चुनाव आयोग से इस मामले में पहले ही हस्तक्षेप की मांग कर चुके हैं। उधर, अगर बात उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे की करें तो वो बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं। बिंदुमाधव ठाकरे का 1996 में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। बिंदुमाधव ठाकरे बाला साहेब ठाकरे के तीनों बेटे में से सबसे बड़े थे। हालांकि वो कभी राजनीति में सक्रिय नहीं रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ठाकरे परिवार की बहू स्मिता ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनको शुभेच्छा दी थी। इस अवसर पर पत्रकारों से बोलते हुए स्मिता ठाकरे ने कहा था कि एकनाथ शिंदे पुराने शिवसैनिक हैं, इसलिए मुख्यमंत्री बनने पर आज उन्हें शुभेच्छा देने आई थी। ये पूछने पर कि आप ठाकरे घराने की सदस्य हैं और आज जो राजनीति चल रही है, उसमें आप एकनाथ शिंदे से मिलने आई हैं? स्मिता ठाकरे ने कहा था कि मैं उन्हें बहुत पहले से जानती हूं। आज वो जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उसका मैं आदर करती हूं। उनका काम भी मुझे पता है और शिवसेना में उन्होंने कितना काम किया है मैं जानती हूं। मैने परिवार नहीं देखा बस उन्हें शुभेच्छा देने आई हूं।
Please do not enter any spam link in the comment box.