![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/Kejriwal-1-1.jpg)
दिल्ली की सड़कों को आवागमन के लिए बेहतर बनाने के लिए सरकार ने साप्ताहिक कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत पीडब्ल्यूडी, नगर निगम समेत सभी एजेंसियां प्रत्येक जोन में हर शनिवार को उसके अधीन आने वाली एक सड़क की मरम्मत कराएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सरकार के मुताबिक इस योजना में सिर्फ सड़कों का मरम्मत नहीं करना है बल्कि सफाई और सौंदर्यीकरण का ध्यान रखना होगा।कार्ययोजना को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकार दिल्लीवालों को सड़कों पर चलने का शानदार अनुभव देना चाहती है। पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को यूरोपियन तर्ज पर विकसित करने का काम चल रहा है। लेकिन इससे अलग शहर की सभी सड़कों को साफ-सुथरा, हरा-भरा और बेहतरीन बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उस दिशा में यह पहल दिल्ली की सड़कों को बेहतर और सुंदर बनाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को हर सप्ताह इसकी रिपोर्ट देनी होगी उन्होंने किस जोन में किस सड़क पर काम किया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.