![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/infection_found_in_24_new_patients_in_up_13_people_of_agra_caught_in_corona_virus_1586282468-6-780x470.jpg)
जयपुर | राजस्थान में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। करीब 6 महीने बाद कोविड की दैनिक संक्रमण पाॅजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत के पार हो गई है। सीएम गहलोत ने कहा कि हम सभी को पुन: सावधान हो जाना चाहिए। पिछले 24 घंटों के दौरान 187 नए केस मिले हैं।प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1632 हो गई है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 60 एक्टिव केस मिले हैं। अजमेर में 3, अलवर 6, बीकानेर में 6, चित्तौड़गढ़ में 4, दौसा में 1, डूंगरपुर में 9, गंगानगर में 3, जैसलमेर में 16, जालौर में 17, झालावाड़ में 4,जोधपुर में 25, कोटा में 1, प्रतापगढ़ में 3, राजसंमद में 12, सीकर में 1, सिरोही में 6 और उदयपुर में 10 एक्टिव केस मिले हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.