![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/fire.jpg)
छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार सुबह एक एक्टिवा में सड़क पर अचानक आग लग गई। सर्वमंगला रोड निवासी अनवर खान अपने दोस्त इमामुद्दीन के साथ मंगलवार को एक्टिवा से चाय पीने के लिए पुराने बस स्टैंड पहुंचा था। चाय पीने के बाद इमामुद्दीन ने एक्टिवा को स्टार्ट करने के लिए किक मारी। किक मारते ही एक्टिवा में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि वह समझ पाते आग भड़क उठी। दुकान के पास खड़े लोगों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही थीं।
लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन उससे पहले ही एक्टिवा जलकर खाक हो गई। इमामुद्दीन ने बताया कि सोमवार को ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑटो डील की दुकान से अनवर ने 40 हजार रुपए में खरीदी थी। इसके बाद पहली बार ही इस पर घूमने निकले थे, लेकिन घटना घट गई। फिलहाल लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में जानकारी जुटा रही है। आग के पीछे तकनीकी कारण बताया जा रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.