आज से होगा वाहन सर्वर शुरू, लोगों को मिलेगी कई सुविधाएं
Type Here to Get Search Results !

आज से होगा वाहन सर्वर शुरू, लोगों को मिलेगी कई सुविधाएं

भोपाल । केंद्र सरकार के वाहन सर्वर की विदिशा में हुए सफल ट्रायल के बाद बुधवार से इस व्यवस्था को भोपाल सहित पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। भोपाल में प्रदेशभर के आरटीओ अधिकारियों को इस संबध में प्रशिक्षण देने के साथ डीलरों को भी इसका प्रशिक्षण दे दिया गया है। अभी यह व्यवस्था नए वाहनों के लिए शुरू हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी नए वाहन ही इस सर्वर पर पंजीकृत किए जाएंगे। पुराने वाहनों के लिए व्यवस्था अभी देरी से शुरू की जाएगी। नई व्यवस्था में काम तेजी से हो जाएगा। डीलरों के यहां पर काम हो जाएगा। लोगों को आरटीओ आने की जरूरत ही नहीं होगी। इसके अलावा वाहन सर्वर की व्यवस्था लागू होते ही प्रदेश में डीलरों को वाहन पंजीयन करवाने के अधिकार मिल जाएंगे। इसके अलावा उन्हें एक प्रमुख अधिकार यह भी मिल जाएगा कि वह अपने शहर में बेचे वाहन को प्रदेश के किसी जिले के आरटीओ में पंजीयन करवा सकेंगे। प्रदेश के बड़े शहरों के लिए यह काफी फायदेमंद होगा। भोपाल में लगभग हर बड़ी कार कंपनी के शोरुम उपलब्ध है। यहां पर कंपनी द्वारा निर्मित सभी माडल मिल जाते है। दूसरे जिले के लोग भोपाल से वाहन लेते है। इससे उन्हें फायदा हो जाएगा।

कहीं भी करा सकते हैं वाहन पंजीकृत
केंद्र सरकार के वाहन सर्वर की सुविधा शुरू होने के कई फायदे मिलेंगे। डीलर किसी भी जिले में वाहन पंजीकृत कर सकेगा। डीलर के यहां पर गाड़ी लेने जाने पर ग्राहक का आधार नंबर लिया जाएगा। वाहन सर्वर आधार नंबर डाल कर वेरीफाई करते ही पूरी जानकारी आ जाएगी। इससे पंजीयन कार्ड पर वाहन के मालिक की सही जानकारी आधार के अनुसार होगी। बिना आधार के पंजीयन की व्यवस्था रहेगी। वाहनों की कीमत सीधे एनआइसी की वेबसाइट से लेने की सुविधा होगी। माडल अपडेट करने की परेशानी खत्म हो जाएगी। वाहनों का इश्योरेंस पालिसी का सत्यापन आइआरडीए की वेबसाइट से जाएगा। इश्योरेंस का फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। चेचिस और इंजन नंबर यूनिक हो जाएंगे। देश के किसी भी राज्य में उस चेचिस या इंजन नंबर पर वाहन का पंजीयन नहीं हो सकेगा। सारी जानकारी आनलाइन होगी, दस्तावेजों की एक कापी आरटीओ जाएगी, जहां पर केवल सत्यापन होगा। पंजीयन डीलर के यहां हो जाएगा।

वन नेशन वन नंबर
केंद्र सरकार ने नई गाडिय़ों के लिए भारत सीरीज बीएच में पंजीयन की व्यवस्था लागू की है। वह प्रदेश में लागू हो जाएगी। इसके तरह एक राष्ट्र एक क्रमांक (वन नेशन वन नंबर) के तहत प्रदेश में जिस वाहन का पंजीयन भारत सीरीज बीएच में होगा, उस वाहन के मालिक को दूसरे राज्य में जाने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लेना पड़ेगा और न ही नया क्रमांक लेने की जरूरत पड़ेगी। अभी हर राज्य में जाने पर वहां पर वाहन को पंजीयन शुल्क देकर उस राज्य का क्रमांक लेना होता है। किसी भी दूसरे राज्य में वाहन लेकर जाने पर जांच के दौरान दस्तावेज दिखाने से मुक्ति मिल सकती है। वाहन का क्रमांक डालते ही पूरी जानकारी आ जाएगी। व्यावसायिक वाहनों को चालकों और मालिकों को काफी सुविधा हो जाएगी। वाहन का फिटनेस किसी भी राज्य में हो सकेगा। जैसे इंदौर का कोई ट्रक दिल्ली गया है और वहां उसका फिटनेस खत्म हो गया है तो वह वहीं फिटनेस जांच कर प्रमाणपत्र ले सकेगा।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------