अलवर में गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी से अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट, बाल काटे
Type Here to Get Search Results !

अलवर में गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी से अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट, बाल काटे

अलवर । राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में अलावड़ा दवाई लेने जा रहे मिलकपुर गांव के गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी गुरुबख्श सिंह के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की। बदमाशों ने पहले उनकी बाइक को रोका और फिर उनके केश काट दिए। उसके बाद उनकी आंखों में मिर्ची डालकर पट्टी बांधकर छोड़ दिया और चले गए। गुरुद्वारे का ग्रंथी होने की वजह से उसकी गर्दन नहीं काटी, केवल बाल काटकर चले गए।
इस घटना के बारे में पता चलने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने रामगढ़ थाने में देर रात मुकदमा भी दर्ज किया गया। घटना की सूचना के बाद रात 10:30 बजे अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम रामगढ़ पहुंचीं और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस से अस्पताल में पूर्व ग्रंथी गुरुबख्स सिंह से मुलाकात की और उन्हें आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
पीड़ित गुरबख्श सिंह ने बताया वह दवाई लेने के लिए गए थे। रास्ते में कुछ लोगों ने हाथ देकर कहा मलकपुर का कोई आदमी पड़ा हुआ है, इसलिए वहां जाओ। मैंने बाइक रोकी तो उन्होंने मुझे एक ओर खींचा और मारपीट करने लगे। बदमाशों ने मेरी आंखों में पट्टी बांध दी और गर्दन काटने की बात करने लगे। पीड़ित ने कहा मैंने बदमाशों से कहा कि मेरी गर्दन क्यों काट रहे हो, मैं तो गुरुद्वारे का पुजारी हूं।
इसके बाद उन्होंने किसी जुम्मा नाम के व्यक्ति को फोन किया और उसे बताया कि यह तो गुरुद्वारे का पुजारी है, मिलकपुर का नहीं है और सीकरी का रहने वाला है। जुम्मा के कहने पर बदनाशों ने मेरी गर्दन न काटकर बाल काटे और मारपीट कर छोड़ दिया। जुम्मा ने उनसे कहा था गुरूद्वारे का पुजारी है तो इसके बाल काट दो यही बहुत है। इसके बाद हमलावरों ने उन्हें धमकाया भी कि इस मामले में चुप रहना। पुलिस में शिकायत की तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। पीड़ित ने हमलावरों की संख्या 5 बताई है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि रास्ते में रोककर कुछ लोगों ने उनके केश काटे हैं और मारपीट की है। गांव में कोई लड़की भगाने को लेकर विवाद चल रहा था। उसके चलते यह घटना की गई है। पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------