![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/tarin-689x470.jpg)
रायपुर-तिल्दा नेवरा स्टेशन के बीच गुरुवार को रेलवे मजिस्ट्रेट ग्रिजेश प्रताप सिंह ने आकस्मिक जांच की। इस दौरान बिना टिकिट यात्रा करने वाले बचने के लिए इधर-इधर भागने लगे। ट्रेनों की जांच के दौरान बेटिकट यात्रा करते 96 लोग पकड़े गए, जिनसे 46,610 रुपये जुर्माना वसूला गया।रेलवे मजिस्ट्रेट ग्रिजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सहायक वाणिज्य प्रबंधक, वाणिज्य निरीक्षक, टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी की टीम के साथ मिलकर रायपुर से तिल्दा नेवरा और तिल्दा नेवरा से रायपुर के बीच विभिन्न् एक्सप्रेस, लोकल और स्पेशल ट्रेनों में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया।
Please do not enter any spam link in the comment box.