![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/Saif_Ali_Khan.jpg)
सारा अली खान बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार हैं। अपने पिता सैफ अली खान से उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। एक हालिया बातचीत में सारा अली खान ने अपने पिता के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि फिल्मों के अलावा इतिहास और किताबों को लेकर भी दोनों की पसंद काफी ज्यादा मिलती है। सारा ने बताया कि इतिहास में उन्हें और उनके पिता सैफ को खूब दिलचस्पी है। इतिहास से जुड़ी किताबें दोनों खूब चाव से पढ़ते हैं। पुरानी बातें याद करते हुए सारा ने कहा, 'बड़े होने पर मैंने महसूस किया कि मेरे पिता की इतिहास में काफी रुचि है। हम एक साथ रोम और फ्लोरेंस भी घूमकर आ चुके हैं।' सारा ने आगे बाताया कि रोम में रहते हुए हम दोनों ने कोई म्यूजियम नहीं छोड़ा था। हम ढूंढ-ढूंढ कर हर म्यूजियम देखकर आए थे, क्योंकि हम दोनों ही इतिहास के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।' सारा आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आईं थीं। फिलहाल उनके पास कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। जल्द ही वह लक्ष्मी उटेकर की फिल्म में विकी कौशल के साथ नजर आएंगी। अभी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं है।
Please do not enter any spam link in the comment box.