![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/dog-1.jpg)
नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसायटी में SDM सुबह टहलने के लिए घर से निकली थीं। इस दौरान कुत्ते ने उन्हें पैर में काटकर घायल कर दिया। यह सूचना सोसाइटी निवासियों तक पहुंची तो उनका आक्रोश बढ़ गया। निवासियों ने सुबह 10 बजे से तीन बजे तक प्रदर्शन किया। मामले की सूचना प्राधिकरण को मिलने के बाद दो गाड़ियां सोसाइटी में भेजी गईं लेकिन कुत्तों को वहां से न ले जाने की बात करते हुए कुछ डॉग लवर टीम का विरोध करने लगे।
विरोध इतना बढ़ गया कि कुत्तों को पकड़ने पहुंची दो टीम को मौके से भागना पड़ा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फिर दोबारा से गाड़ियां कुत्तों को पकड़ने के लिए भेजी गई। गुंजा सिंह गाजियाबाद से पूर्व गौतमबुद्ध नगर में जेवर एसडीएम भी रह चुकी हैं। शहर में हर दिन पांच से दस घटनाएं कुत्ते काटने की सामने आ रही हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.