![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/download_2.jpg)
लखनऊ यूपी के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने अपनी तुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी सिर्फ अफसरों से है। उन्होंने सीएम योगी की तरीफ की। वहीं श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह प्रकरण को लेकर सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में दायर तीन अलग-अलग मामलों में गुरुवार को सुनवाई होगी। वाद संख्या 950/20 में गुरुवार आज सुनवाई होनी है। फैक्ट चेकर मो. जुबैर की पुलिस कस्टडी रिमांड पर आज एक बार फिर सुनवाई होगी। कोर्ट के सामने सुप्रीम कोर्ट के आदेश प्रति प्रस्तुत करेंगे। यूपी में बुधवार से शुरू हुई बारिश अभी जारी रहेगी। अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच-छह दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। बरसात भी अच्छी होगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.