राजधानी में मंगलवार की सुबह लोगों के लिए राहत भरी रही। अलसुबह से ही बादलों ने आसमान में डेरा डाले रखा। बारिश की हल्की फुहारों के साथ दोपहर तक मौसम खुशनुमान बना रहा। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और धूप निकलने के साथ बढ़ी उमस ने लोगों के लिए आफत कर दी। बुधवार सुबह से ही पूरे एनसीआर में बारिश की फुहारें पड़ रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। ऐसे में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर एक बजे तक हल्की फुहारों का दौर जारी रहा। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज धूप निकलने की वजह से उमस बढ़ गई। इस वजह से लोगों को अधिक परेशानी हुई।
Please do not enter any spam link in the comment box.