![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/weather-3.jpg)
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली (गाज) भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज और 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटों के लिए धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा व उससे लगे हुए जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर व उससे लगे जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर मध्य से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ आकशीय बिजली गिरने की संभावना है।
Please do not enter any spam link in the comment box.