![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/biden-1.jpg)
वाशिंगटन । कोरोना से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। व्हाइट हाउस ने नए टीके विकसित करने पर चर्चा के लिए एक शिखर सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है, जो सार्स-कोव-2 वायरस के अधिक संक्रामक स्वरूपों से ज्यादा प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम होगा।
‘कंप्यूटर चिप’ के निर्माण पर एक ऑनलाइन चर्चा में हिस्सा लेने के बाद बाइडन ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अब अच्छी नींद आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मजाक में कहा कि अब सुबह उनका कुत्ता उन्हें उठाता है। उन्होंने कहा मेरी पत्नी यहां नहीं हैं, आमतौर पर वह उसे घुमाने ले जाती हैं। अब रोज सुबह वह मेरे सीने पर अपनी नाक रगड़ने लगता है। प्रथम महिला जिल बाइडन अपने गृह नगर डेलावेयर में हैं, जबकि राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में अपने आधिकारिक आवास में रह रहे हैं। बाइडन ने कहा कि उनके गले में अभी भी खराश है और उनकी नाक भी बंद है, लेकिन वह ‘पूरी तरह से ठीक होने के रास्ते पर हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बाइडन पहली बार शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से नजर आए थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.