![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/dump-751x470.jpg)
बिलासपुर। जोनल स्टेशन परिसर में ही कचरा डंप हो रहा है। इसके चलते गंदगी पसरी हुई है। इतना ही नहीं बदबू से हर कोई परेशान हैं। सबसे विडंबना की बात यह है कि जिस स्टेशन को कभी स्वच्छता अभियान में तीसरा स्थान मिला था, उसकी गंदगी की वजह से छवि भी खराब हो रही है। इसके बाद भी संबंधित विभाग के द्वारा न तो कचरा डंप करने से मना किया जा रहा है और न ही इसकी सफाई कराई जाती है।जोनल स्टेशन की स्वच्छता को लेकर अलग पहचान है। बाहर से आने वाले यात्री इसकी प्रशंसा भी करते हैं। वर्तमान में प्लेटफार्म तो साफ- सुथरा नजर आ रहा है। पर यहां से निकलना वाला कचरा स्टेशन से बाहर फेंकने बजाय परिसर में ही डंप कर दिया जाता है। जिस तरह कचरा बिखरा हुआ है, उससे यही माना जा रहा है कि कचरा डंप करने का सिलसिला कई दिनों से जारी है। इसकी सफाई भी नहीं हो रही है। जबकि कचरा डंप होने वाली यह जगह पार्सल कार्यालय परिसर के अंतर्गत आता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.