जयपुर । राजस्थान में दौसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी में एक बेकाबू ट्रेलर ने सोमवार देर रात करीब साढ़े बारह कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी। इसमें 60 कांवड़िये बैठे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कांवडियों से भरा ट्रक पलट गया। इस दौरान 45 कांवड़िये घायल हो गए। घायल कांवड़ियोें को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।दौसा जिले के गाजीपुर से 23 जुलाई को कांवड़ लेने के लिए कांवड़ियों का एक दल पुष्कर गया था। यह दल गया तो पैदल था, लेकिन वापस ट्रक में लौट रहा था। सोमवार देर रात तेज गति से चल रहे ट्रेलर ने कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि कांवड़ियों का ट्रक पलट गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कांवड़ियों को ट्रक से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी ।
Please do not enter any spam link in the comment box.