![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/Partha_Chatterjee-1.jpg)
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी मंगलवार सुबह कोलकाता लौट आए। सोमवार को उन्हें AIIMS भुवनेश्वर ले जाया गया था, जहां उनकी गहन जांच हुई। पार्थ करीब छह बजे कोलकाला पहुंचे। यहां से ईडी अधिकारी उन्हें सीधे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय ले गए। हाईकोर्ट के निर्देश पर उन्हें सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भुवनेश्वर स्थित एम्स ले जाया गया था।
ईडी की छापेमारी के बाद पार्थ को बेचैनी महसूस हुई थी। इसके बाद वह सीधे एसएसकेएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हो गए। इस पर ईडी ने आपत्ति जताते हुए उन्हें जांच के लिए AIIMS ले जाए जाने की मांग की थी। वहीं एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर तुषार कांति पात्रा ने बताया कि पार्थ चटर्जी की सेहत स्थिर है। मेडिकल रिपोर्ट आ गई है और वह ठीक हैं। उसकी गहन जांच की गई। हालांकि उन्हें कुछ समस्याएं थीं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है, उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.