आरोपी पर 25 हजार का बकाया बिल
बिजली कंपनी का खड़ियाहार क्षेत्र के लेपा गांव में 4 लाख का बिल बकाया है। इसकी वसूली के लिए टीम गांव पहुंची थी। जेई नीरज लुनिया के साथ लाइनमैन वीरेन्द्र कुशवाह, संतोष कुमार प्रजापति, संदीप जाटव और संकलदीप जाटव थे। कृषि पंप उपभोक्ता वीरेंद्र सिंह तोमर पर 25 हजार रुपए का बिजली बकाया है। टीम उनके घर पहुंची तो उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर JE ने बिजली कनेक्शन काटने का कहा। इससे नाराज वीरेंद्र ने गाली-गलौज भी की। जेई ने इसका विरोध किया तो वीरेन्द्र ने अपने दोनों बेटे करू तोमर और टिल्लू तोमर को बुला लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर जेई की चप्पलों से पिटाई कर दी। लाइनमैन संतोष प्रजापति और वीरेन्द्र कुशवाह बीच-बचाव करने आए तो उनसे भी मारपीट की गई, जिससे उनके कपड़े फट गए।
कहा- जान से मार डालेंगे
मारपीट के बाद जेई नीरज लुनिया सिंहौनियां थाने पहुंचे। उन्होंने पिटाई करने वाले बाप-बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को लुनिया ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। कहा कि अगर दोबारा गांव लेपा में दिखे तो मार डालेंगे। थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने बताया कि पिता व उसके दोनों बेटों के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.