![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/rain-1-3-780x470.jpg)
दुर्ग। जिले में इन दिनों खण्ड वर्षा हो रही है। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात पाटन में 43 मिमी बारिश हुई है वहीं धमधा ब्लाक सूखा रहा। दुर्ग ब्लाक में चार मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले में औसत वर्षा की स्थिति अभी भी अच्छी नहीं है।मौसम में दिनभर में कई बार बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह आसमान पर बादल छाया रहा कहीं बूंदा-बांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई। 10 बजे के आसपास धूप निकल आई। लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश हुई।आधे घंटे बाद मौसम फिर खुल गया। वहीं रात आठ बजे के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला। आसमान पर घने बादल छाने के साथ ही बिजली चमकने लगी और बारिश भी शुरू हो गई। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में 15.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.