![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/hospital-1.jpg)
भोपाल । अस्पतालों की सेहत सुधारने के लिए भारत सरकार द्वारा 2016 से शुरू किए गए कायाकल्प पुरस्कार के लिए इस बार प्रदेश के 42 अस्पताल चुने गए हैं। पिछले साल सिर्फ 36 अस्पतलों को ही यह पुरस्कार मिला था। अन्य अस्पतालों को भी मिला लें तो इस बार 339 अस्पतालों को यह पुरस्कार मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 जुलाई को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में इन पुरस्कारों का वितरण करेंगे। अस्पतालों में सफाई, संक्रमण रोकथाम, कर्मचारियों का प्रशिक्षण और अन्य मापदंडों पर 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने पर यह पुरस्कार दिया जाता है। सबसे अधिक नंबर लाने वाले जिला अस्पताल को 50 लाख रुपये सम्मान राशि मिलती है। बड़ी बात यह है कि राजधानी का जिला अस्पताल होने के बाद भी जेपी अस्पताल पहले तीन अस्पतालों में शामिल नहीं है। पहले नंबर पर विदिशा, दूसरे पर देवास और तीसरे पर सतना है।
Please do not enter any spam link in the comment box.