
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को पिछले तीन माह में सर्वाधिक 700 मरीज मिले हैं। वहीं, सात लोगों की मौत हुई है। इन सभी मरीजों को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां थी। रायपुर में सर्वाधिक 102 व दुर्ग में 101 केस मिले हैं। प्रदेश में वर्तमान में 3596 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में कोरोना वार्ड व इलाज की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।दुर्ग में 101, राजनांदगांव में 79, कोरबा में 68, रायगढ़ में 33, बेमेतरा में 37, बालोद में 25 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। पिछले माह जून में 30 दिनों में 1729 संक्रमित मिले थे। वहीं, जुलाई के 21 दिनों में 6908 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीसरी लहर के बीच जनवरी में इस वर्ष सर्वाधिक 1.17 लाख से अधिक केस आए थे तथा 256 लोगों की मौत हुई थी। फरवरी में 25 हजार केस आए और 172 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कोरोना के मामले बेहद कम हो गए थे। मार्च में 1240 केस मिलने के बाद जून में केस कम आने लगे थे। जुलाई में हर दिन आंकड़े 500 के पार जा रहे हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box.