
बिलासपुर। कोरोना महामारी ने जून माह में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है। ऐसे में धीरे-धीरे संक्रमण की संख्या बढ़ रही है। रविवार को 12 मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। अब रोजाना जिले में 10 से 20 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। यदि इसी रफ्तार से संक्रमण बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति बिगड़ सकती है। राहत यह भी है कि जीतने भी मरीज मिल रहे हैं, उनमें से आधे में कोरोना के लक्षण नहीं मिल रहे हैं। जिनमें लक्षण मिल रहे हैं उनकी भी तबीयत बहुत खबरा नहीं हैं।वहीं जिस रफ्तार से मरीज मिल रहे हैं, उससे ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे हैं। रविवार को 10 मरीज ठीक हुए हैं।आकड़ों के मुताबिक कुछ मामलों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर मरीज सात दिन के भीतर ठीक हो जा रहे हैं। वैसे भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को देखते हुए संभावना जता दी थी कि आगे भी इसी रफ्तार से टीका लगा तो संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सकता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.