रतलाम जिले में रतलाम नगर निगम सहित जावरा नगर पालिका, नामली, धामनोद, पिपलौदा, बड़ावदा नगर परिषद के लिए मतदान चल रहा है। सुबह सात बजे से नौ बजे तक औसत 28.64 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि रतलाम नगर निगम में यह आंकड़ा 26.53 प्रतिशत रहा। नौ बजे बाद वर्षा शुरू होने से मतदान की गति थोड़ी प्रभावित हुई, लेकिन बरसते पानी में भी मत डालने मतदाता केंद्रों पर पहुंचे।रतलाम में कई जगह मतदाता सूची में नाम नहीं होने की शिकायत मतदाताओं ने की। शहर के मिड टाउन कालोनी निवासियों को हमेशा कालोनी वाला केंद्र ही मिलता था, लेकिन इस बार उन्हें जिला पंचायत कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर आना पडा जो कालोनी से करीब दो किमी दूर है। ऐसी ही शिकायत अन्य लोगों ने भी की। एक बार में दो मत डालने पर ही मतदान पूरा होने की बाध्यता के चलते कई मतदाता प्रक्रिया पूरी करने को लेकर असमंजस में भी दिखे।
रतलाम में 11 बजे तक 28.64 प्रतिशत हुआ मतदान
गुरुवार, जुलाई 14, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.