PM मोदी : योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया है
Type Here to Get Search Results !

PM मोदी : योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया है


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक में हैं | उन्होंने मैसूर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां मौजूद करीब 15000 लोगों के साथ योग किया | पीएम मोदी ने लोगों को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी | पीएम मोदी ने इस दौरान योग के महत्व के बारे में बताया | उन्होंने कहा कि योग विश्व में शांति लाता है | इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के कोने-कोने से योग की गूंज सुनाई दे रही है | यह पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया है |प्रधानमंत्री ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग हमारे जीवन में शांति लाता है | योग से शांति केवल व्यक्तियों के लिए नहीं है | योग हमारे समाज में शांति लाता है | योग हमारे राष्ट्रों और विश्व में शांति लाता है | योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है | पीएम  मोदी ने आगे कहा कि देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है | ऐसे में देश के 75 ऐतिहासिक केंद्रों पर एक-साथ योग किया जा रहा है | यह भारत के अतीत को भारत की विविधिता को एक सूत्र में पिरोने जैसा है |

 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------