छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकार एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने उसे मंगलवार को घर से अपहरण कर ले गए थे। नक्सलियों ने जिस ग्रामीण की हत्या की है वह सुरपनगुड़ा गांव की सरपंच का पति है। नक्सलियों ने ग्रामीण पर फोर्स व पुलिस को मदद करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
नक्सलियों ने चिंतलनार थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने बुधवार-गुरुवार के बीच जन अदालत लगाई थी, जिसमें सुरपनगुड़ा के सरपंच मड़कम नंदे के पति मड़कम सन्ना की हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने मड़कम सन्ना पर फोर्स को मदद करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों की इस करतूत की बाद इलाके में दहशत है। सूचना पर फोर्स को गांव भेजा गया था। एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.