![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/ajinkya-rahane-780x449.jpg)
भारत की टेस्ट टीम के खराब फार्म की वजह से बाहर किए गए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के वापसी की राह थोड़ी और मुश्किल हो गई है। चोट की वजह से अगले लगभग दो महीने तक उनको क्रिकेट के मैदान से दूर रहना होगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए वह चोटिल हो गए थे। सीजन से बाहर होने के बाद अब उनको 5 से 6 हफ्ते तक रिहैब से होकर गुजरना होगा।भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उन्हें इस साल आइपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने के दौरान पैर की मांसपेशियों में लगी चोट से पूरी तरह उबरने में कम से कम छह से आठ सप्ताह का समय लगेगा। रहाणे को केकेआर के 13वें लीग मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।रहाणे ने कहा, 'यह दुर्भाग्यशाली था, लेकिन मेरा रिहैबिलिटेशन अच्छा चल रहा है। मैं अच्छी तरह उबर रहा हूं।
Please do not enter any spam link in the comment box.