IAS अजय कटेसारिया का का जमीन घोटाला ! 40 एकड़ सरकारी जमीन निजी लोगों के नाम कर दी ट्रांसफर, अब कलेक्टर के खिलाफ कोर्ट जाएगी सरकार
मध्यप्रदेश के सतना जिले के कलेक्टर रहे IAS अजय कटेसरिया पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर 40 एकड़ सरकारी जमीन निजी लोगों के नाम ट्रांसफर करने का आरोप है. राज्य सरकार ने उन्हें नोटिस जारी किया था, अब जमीन घोटाला मामले में कलेक्टर के खिलाफ शिवराज सरकार कोर्ट जाएगी. अजय कटेसरिया 2012 के आईएएस अधिकारी हैं.
दरअसल राज्य सरकार तत्कालीन कलेक्टर अजय कटेसरिया के खिलाफ कोर्ट जाएगी. जमीन घोटाले के मामले में तत्कालीन सतना कलेक्टर को सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिस जारी किया था. 2 महीने बाद भी आईएएस कटेसरिया ने विभाग को गड़बड़ी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. अधिकारी कटेसरिया ने कैट के जरिए राज्य सरकार की जांच और चार्जशीट के खिलाफ स्टे लिया है.क्या है जमीन घोटाला मामला ?बता दें कि फरवरी 2020 से दिसंबर 2021 तक सतना कलेक्टर रहे IAS अधिकारी अजय कटेसरिया को राज्य सरकार ने नोटिस के साथ चार्जशीट जारी किया था. कटेसरिया पर आरोप लगाया गया है कि 2021-22 में अपनी पोस्टिंग के दौरान उन्होंने लगभग 40 एकड़ सरकारी और नजूल की जमीन निजी चहेते लोगों के नाम नियम विरुद्ध कर दी थी.
Please do not enter any spam link in the comment box.