![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/google.jpg)
गूगल ने अपने दो पॉप्युलर ऐप्स के मर्जर का निर्णय लिया है। मतलब गूगल डुओ ऐप को गूगल मीट में जोड़ दिया जाएगा। गूगल ने साल 2020 में गूगल डुओ ऐप को बंद करने के सकेंत दिए थे। लेकिन अब गूगल की तरफ से ऑफिशियल तौर पर एक ब्लॉग पोस्ट करके गूगल डुओ ऐप को गूगल मीट के साथ मर्ज करने का ऐलान किया है।गूगल की तरफ से साल 2020 में गूगल डुओ ऐप को बंद करने का निर्णय लिया था। वही गूगल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम की टक्कर में एक अलग ऐप गूगल मीट पेश किया था। जहां G-Suit यूजर्स यानी बिजनेस और इंटरप्राइजेज यूजर्स के साथ ही पर्सनल जीमेल यूजर्स अपने वीडियो को होस्ट कर पाएंगे।ब्लॉग पोस्ट की मानें, तो गूगल डुओ ऐप एंड्रॉइड और आईओएस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। अगर आप गूगल डुओ यूजर्स हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मतलब आपको कोई नया ऐप नहीं डाउनलोड करना होगा. डुओ यूजर्स खुद-ब-खुद गूगल मीट ऐप पर शिफ्ट हो सकेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.