![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/13-10-780x430.jpg)
जैदपुर, बाराबंकी । सुबह करीब 5 बजे बघौरा ओवरब्रिज पर ट्रक का टायर फटने से पीछे आ रहा दूसरा ट्रक घुस गया जिससे चालक सहित खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गये एनएचआई की एम्बुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भतब कराया गया है। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बघौरा ओवरब्रिज पर अयोध्या की ओर लहसुन लाद कर जा रहे ट्रक अचानक टायर फट गया जिससे ट्रक असुंतलित हो गया तभी पीछे से गिट्टी लेकर आ रहा ट्रक आगे वाले ट्रक में घुस गया जिसमे गिट्टी ले जा रहे ट्रक चालक दुर्गा लाल निवासी कुशीनगर, व खलासी छोटेलाल निवासी महराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गये, हादसे के बाद आस पास के ग्रामींणों द्वारा इस घटना की सूचना सफदरगंज पुलिस को दी, मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने एनएचएआई की एम्बुलेंस से दोनों घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भतब कराया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.