![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/813369-sanjay-raut-dna-780x450.jpg)
देश के कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।पंद्रह राज्यों से राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने वाले हैं। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यसभा चुनावों को टालने की मांग की है। राउत ने चुनाव की तारीखों को टालने का कारण नेताओं की खरीद-फरोख्त होने की आशंका को बताया है। शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा पैसे और केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके नेताओं की खरीद फरोख्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावी माहोल को खराब करने में लगी है।राज्यसभा चुनाव 10 जून को है जिसमें इस बार शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की महाविकास अघाड़ी के चार और भाजपा के तीन उम्मीदवार मैदान में है। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महाडिक को अपने उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है। वहीं शिवसेना ने संजय राउत और संजय पवार को अपना उम्मीदवार चुना है। एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है। छठी सीट पर मुकाबला भाजपा के महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है।
Please do not enter any spam link in the comment box.