![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/04_06_2022-cm_in_nas_survey_workshop_2563-1-780x450.jpg)
भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे-2021 के विश्लेषण और भावी रणनीति पर मंथन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने दोपहर करीब 12 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यशाला का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों में एक दिन जनप्रतिनिधि भी पढ़ाएं। मैं भी महीने में एक दिन स्कूल जाकर पढ़ाने की इच्छा रखता हूं। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षकों की तारीफ करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग से कहा कि साल में एक बार समारोह आयोजित कर इन्हें सम्मानित करें और हाथ जोड़कर धन्यवाद कहें, क्योंकि ये भावी पीढ़ी के निर्माणकर्ता हैं।उन्होंने प्रदेश के चुनींदा स्कूल शिक्षकों से संवाद भी किया। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे पन्ना के व्याख्याता संजय जड़िया को एनएएस-2021 में सफलता के लिए बधाई दी और उनके योगदान के संबंध में चर्चा की। जड़िया जी ने बताया कि हमने पिछले वर्षों में हुई त्रुटियों का सुधार किया और निरंतर मॉनिटरिंग की, जिसका हमें लाभ और सफलता मिली।
Please do not enter any spam link in the comment box.