वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाएगी भाजपा अमित शाह जेपी नड्डा और राजनाथ की मुलाकात से कयास
Type Here to Get Search Results !

वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाएगी भाजपा अमित शाह जेपी नड्डा और राजनाथ की मुलाकात से कयास


नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। राष्ट्रपति चुनाव पर भाजपा की आज होने वाली अहम बैठक से पहले यह मुलाकात हुई। ऐसे में इस बात के कयास लगने काफी तेज हो गए हैं कि क्या एम वेंकैया नायडू सत्तापक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे? मालूम हो कि सिंह और नड्डा को पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष सहित विभिन्न दलों से बात करने का जिम्मा सौंपा है। नायडू के साथ शाह, सिंह और नड्डा की मुलाकात इसलिए अहम हो जाती है, क्योंकि आज ही भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है। इस बैठक में राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मंथन किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। नड्डा और सिंह दोनों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए अभी तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार, बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला सहित वरिष्ठ नेताओं से बात की है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मजबूत स्थिति में है और उसे अगर बीजू जनता दल या आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस जैसे दलों का समर्थन मिल जाए उसकी जीत सुनिश्चित हो जाएगी।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------