![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/arrest-3.jpg)
मध्य प्रदेश के बैतूल में बैंक आफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में वर्ष 2013 में हुए सवा करोड़ रुपये के गबन के मामले में तत्कालीन प्रबंधक रहे विनय ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विनय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता हैं। सब डिवीजनल पुलिस आफिसर नम्रता सोंधिया ने बताया कि गबन के मामले में फरार चल रहे आरोपित विनय ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है।वर्ष 2013 में बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा जौलखेड़ा में पदस्थ रहे बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम ने गबन की साजिश रची थी। उनका तबादला होने के बाद ओझा बैंक के प्रबंधक बनाए गए थे। उन्होंने अन्य कर्मचारियों को मिलाकर दो जून 2013 को लगभग 34 फर्जी खाते खुलवाए।इन खातों पर केसीसी का लोन ट्रांसफर कर सवा करोड़ रुपये का आहरण कर लिया था, इस मामले में पूर्व प्रबंधक अभिषेक रत्नम, विनोद पंवार, लेखापाल निलेश छलोत्रे, दीनानाथ राठौर और ओझा को आरोपित बनाया गया है। करीब एक साल बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक रितेश चतुर्वेदी ने 19 जून 2014 को गबन की शिकायत थाने में की थी।भारत की तरफ से नमन ओझा ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। वह टीम इंडिया की तरफ से तीनों ही फार्मेट में खेल चुके हैं। इसके अलावा वह लंबे समय तक बीसीसीआइ कि घरेलू लीग इंडियन प्रीमियर लीग में भी फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से खेल चुके हैं। 1 टेस्ट, 1 वनडे और 2 टी20 में वह भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था।
Please do not enter any spam link in the comment box.