मुख्यमंत्री ने चखा आम गुरामी और शहद से बने लोकटी का स्वाद
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री ने चखा आम गुरामी और शहद से बने लोकटी का स्वाद


रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट मुलाकात अभियान के लिए कांकेर विधानसभा के ग्राम कोदागांव पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों संग कृषक श्री गिरवर साहू के घर पर पंगत में बैठकर भोजन किया। श्री साहू के  परिजनों ने द्वार पर छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार चौक पुराए पीढ़े पर तिलक लगाकर और शॉल श्रीफल भेंटकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

    मुख्यमंत्री श्री बघेल को भोजन में गुड़ और आम से बना आम गुरामी, करेला भरवा, जिर्रा भाजी दाल, उड़द दाल का बड़ा, रोटी, चावल, दही, भिंडी, टमाटर की चटनी और बालक प्रवीण ने मधुरस से बना व्यंजन लोकटी परोसा ।

 उपहार भेंट कर दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया और घर के सदस्यों से मुलाकात कर उपहार भी भेंट किया। उन्होंने नन्हे होशित को भी स्नेहपूर्वक तोहफा दिया । गिरवर साहू कृषक हैं, जिनके पास 12 एकड़ कृषि भूमि है। उनके परिवार में गिरवर के अलावा 05 और सदस्य हैं जिसमें पुत्र एवं पुत्र वधु शासकीय सेवा में कार्यरत हैं तथा पोता-पोती आंगनबाड़ी तथा पहली कक्षा में अध्ययनरत हैं।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------