उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ाबंदी में लाए गए निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की शनिवार सुबह एक बार फिर तबीयत बिगड़ने से उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल में लाया गया। हु़ड़ला की कुछ दिन पहले भी तबीयत बिगड़ी थी। इसके चलते जयपुर में हुड़ला अस्पताल पहुंचे थे। अब शनिवार को एक बार फिर उनकी तबियत खराब हो गई। हुड़ला राजस्थान की महवा विधानसभा सीट से विधायक हैं। शनिवार सुबह अचानक हुड़ला को जी मिचलाने और घबराहट की शिकायत हुई। इसके बाद होटल ताज अरावली में ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्हें सीधे एमबी अस्पताल में लाया गया। यहां अस्पताल के कार्डियक डिपार्टमेंट में हुड़ला को डॉक्टर देख रहे हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.