![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/death-6.jpg)
जयपुर में मंगलवार सुबह एक खेत के पास सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।
एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि खेत में करीब 25 साल के युवक का शव पड़ा मिला है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि जहर के सेवन से युवक की मौत हो हुई। शव करीब 2 दिन पुराना है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। वहीं, युवक की हत्या कर शव फेंकने की बात से इंकार नहीं किया गया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.