![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Deepti-Sharma-780x450.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दांबुला में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 34 रनों से पटखनी देकर दौरे का आगाज जीत के साथ किया। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत में दीप्ति शर्मा के साथ जेमिमा रोड्रिग्स भी चमकीं, वहीं दीप्ति ने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से इतिहास रच दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर तक टीम को पहुंचाने में दिप्ति ने 8 गेंदों पर 17 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसी के साथ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 रनों का आंकड़ा पार किया। दीप्ति भारत के लिए T20I में 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.