![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Yashwant_Sinha.jpg)
नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर कहा कि अब वह वृहद विपक्षी एकता के व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए काम करुंगा। कई दिनों से ऐसी अटकलें लग रही हैं, कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा का नाम आगामी राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में पेश करेंगी। सिन्हा ने ट्वीट किया, ममता ने जो सम्मान मुझे तृणमूल कांग्रेस में दिया, मैं उसके लिए उनका आभारी हूं। अब समय आ गया है जब वृहद विपक्षी एकता के व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से अलग होना होगा। मुझे यकीन है कि वह (ममता) इसकी अनुमति देंगी। देश में 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के वास्ते अपने संयुक्त उम्मीदवार पर फैसला करने के लिए विपक्षी दलों की दिल्ली में बैठक होने वाली है।
Please do not enter any spam link in the comment box.