![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Arrested-2-6.jpg)
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण अमन दीक्षित उर्फ गोलू पुत्र विपिन दीक्षित निवासी बछरावां थाना दोस्तपुर जनपद रायबरेली, विनय कुमार सिंह पुत्र रामभान सिंह निवासी गोसूपुर थाना हैदरगढ़ बाराबंकी , अमित अवस्थी पुत्र शिवमोहन अवस्थी निवासी लालपुर थाना हैदरगढ़ बाराबंकी ,अमित कुमार दीक्षित पुत्र श्रीकान्त दीक्षित निवासी पेचरुआ थाना हैदरगढ़ बाराबंकी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन अण्डरपास अलादादपुर से गिरतार किया गया। तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 07 किग्रा0 नाजायज गांजा व घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकप यूपी 41टी 7165 बरामद कर थाना लोनीकटरा पर मु.अ.सं. 196/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजी.त किया गया। इस मौके पर पुलिस टीम गजेन्द्र प्रताप, शैलेन्द्र कुमार आजाद, अभिषेक सिंह, कौशल सिंह मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.