![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/Rajya-Sabha-Secretariat-5.jpg)
जयपुर | राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। राज्य की चार सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है।कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी। तीन जून तक नाम वापस ले सकेंगे और और यदि आवश्यक हुआ तो 10 जून को मतदान होगा।इससे पहले राज्यसभा के कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी सोमवार को दिल्ली से जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पार्टी नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज और अन्य ने उनका स्वागत किया। कांग्रेस उम्मीदवारों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद शाम को तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।
Please do not enter any spam link in the comment box.