![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/fertilizer-1.jpg)
बिलासपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी भाजपाई रणनीतिकारों ने कर लिया है। राज्य में गहराते खाद संकट को लेकर किसानों के बीच संपर्क साधने और इसे मुद्दा बनाने की रणनीति बनाई है। खाद के अलावा रेत के अवैध उत्खनन को लेकर सरकार को घेरने और माफिया के दबदबे को भी सदन में मामला गरमाने के बाद सड़क की लड़ाई लड़ने की योजना भी बनने लगी है।खाद की कमी के साथ ही कालाबाजारी और नकली खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों के इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से सदन में उठाने के साथ ही सरकार को घेरने की तैयारी के साथ भाजपा के विधायक सदन में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.