![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Share_Bazaar-780x414.jpg)
शेयर बाजार से आप करोड़पति भी बन सकते हैं। आपको एक शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने 16 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। 16 साल पहले इस शेयर में 10,000 रुपये लगाने वालों को आज 2.53 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। इस शेयर का नाम है- सिम्फनी (Symphony Ltd) यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। यह कंपनी एयर कूलर, डेजर्ट कूलर, रूम कूलर, पर्सनल कूलर और पोर्टेबल एयर कूलर शामिल बनाती हैं। यह 75 साल पुरानी कंपनी है जो कि अहमदाबाद में स्थित है। इसकी अमेरिका, यूरोप, एशिया और अफ्रीका में 60 देशों में वैश्विक उपस्थिति है। यह मेक्सिको में इम्को नामक एक सहायक कंपनी के माध्यम से और चीन में केरुलाई एयर कूलर के माध्यम से संचालन करती है।
इस अवधि के दौरान एक अन्य स्टॉक आयशर मोटर्स है जो इस दौरान 1,46,171 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का शेयर 2001 में 1.3 रुपये के स्तर पर थे अब यह 1,661 रुपये आ गए है। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील (76,686 फीसदी ऊपर), नैटको फार्मा (58,565 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (47,371 फीसदी), श्री सीमेंट (45,667 फीसदी) और वक्रांगी (45,405 फीसदी) शॉर्ट टर्म में मोटा रिटर्न दिया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.