- कमलनाथ के खास आईएएस खनिज निगम के कार्यकारी निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे वरदमूर्ति मिश्रा ने दिया त्यागपत्र.
भोपाल। मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी वरदमूर्ति मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके अचानक इस्तीफा देने से चर्चाओं की बाजार गर्म हो गया है। इस्तीफा देने का कारण तो उन्होंने व्यक्तिगत बताया है। लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे जल्द राजनीति में उतर सकते हैं। इस बात की भी चर्चा है कि वे किसी पार्टी ज्वॉइन करने के बजाए खुद की पार्टी का गठन कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मिश्रा ने इस्तीफा बुधवार शाम मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दिया है। उनके इस्तीफे से हड़कंप की स्थिति बन गई है। मिश्रा ने इस्तीफा देने के साथ ही तीन महीने का वेतन भी जमा करा दिया था।
लंबी लड़ाई के बाद मिश्रा को करीब दो महीने पहले आईएएस अवार्ड हुआ था। वे 2014 बैच के आईएएस अधिकारी थे। वर्तमान में मिश्रा खनिज निगम में कार्यकारी निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे। कांग्रेस सरकार में वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के बहुत करीब थे। इसी वजह से उन्हें नाथ ने अपना ओएसडी बनाया था। इसके बाद नाथ ने छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी की स्थापना कर दी थी। जहां मिश्रा को बतौर रजिस्ट्रार नियुक्ति दी गई थी। इसके बाद भाजपा सरकार ने वापस भोपाल पदस्थ कर दिया था.
Please do not enter any spam link in the comment box.