![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/17_06_2022-sajjjan_verma_protest_dewas_17-6-2022-780x450.jpg)
देवास । पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा का हाल ही में एक ऑडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने राजपूत समाज के एक कार्यकर्ता से मोबाइल पर अभद्र भाषा में बात की थी। इसे लेकर शुक्रवार को करणी सेना के लोगों ने सयाजी द्वार के सामने जमकर प्रदर्शन किया। उनके साथ महिलाएं भी थीं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती ली हुई थी जिस पर सज्जन वर्मा का चित्र भी लगा था। कई कार्यकर्ताओं ने चित्र को चप्पलों से पीटा और नारेबाजी करते हुए बाद में उसमें आग लगा दी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस की ओर से महापौर प्रत्याशी के रूप में ब्राह्मण समाज से विनोदिनी व्यास का नाम घोषित किया गया था। तभी से कार्यकर्ताओं का असंतोष उभर कर सामने आ रहा था। इसी को लेकर एक कार्यकर्ता ने मोबाइल पर सज्जन वर्मा से बात की थी, इसी दौरान सज्जन वर्मा ने कार्यकर्ता को अभद्र भाषा में कहा था कि यह टिकट दिग्विजय सिंह ने दिलाया है जो कि खुद राजपूत हैं। सज्जन वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त हो जाने की बात पर भड़क गए थे। हालांकि बाद में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि कौन सा ऑडियो सामने आया है इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
Please do not enter any spam link in the comment box.