
भोपाल। नये शहर के कोलार थाना इलाके मे इलाके में बनी पॉश कॉलोनी हाईटेक सिटी राजहर्ष में देर रात अज्ञात बमदाशो ने पार्किंग में खडे चार वाहनों मे आग दी और फरार हो गये। अगले दिन पीडीतो ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों की सुरागशी के लिये पुलिस कॉलोनी ओर आसपास के रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक हाईटेक सिटी राजहर्ष कॉलोनी कोलार में रहने वाले 35 वर्षीय जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि बुधवार रात को अज्ञात युवको द्वारा पहले तो यहॉ हंगामा किया गया ओर बाद मे उनके अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी उनकी बाइक सहित चार अन्य वाहनों को युवकों ने आग लगा दी ओर भाग गये। सुत्रो के अनुसार सीसीटीवी फुटेज मे पुलिस के हाथ आरोपी युवको के सुराग हाथ लगे हैहै, जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही उन्हे दबोचने की तैयारी मे है। बताया गया है कि अज्ञात युवक रात के समय शोर मचाते हुए हंगामा कर रहे थे, जिन्हे वहॉ से जाने का कहने पर वो भडक गये ओर वाहनो मे आग लगा दी।
Please do not enter any spam link in the comment box.