![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Savita_Poonia.jpg)
कप्तान सविता पूनिया की बेहतरीन गोलकीपिंग की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग के मैच में शनिवार को अर्जेंटीना को पेनाल्टी शूट आउट में 2-1 से हराया। वहीं पुरुष टीम को नीदरलैंड के हाथों पेनाल्टी शूट आउट में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं के मैच में निर्धारित समय तक भारत और अर्जेंटीना 3-3 की बराबरी पर रहे। पेनाल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना की ओर से किए गए पांच बार के प्रयास में सिर्फ एक बार ही गोल हो सका। सविता पूनिया ने चार प्रहारों का बेहद खूबसूरती से बचाव किया। भारत की ओर से चार में से दो अवसरों को गोल में तब्दील किया गया। शूट आउट में भारत की ओर से सोनिका और अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं नेहा गोयल ने गोल किया। एफआईएच प्रो लीग में इस जीत के साथ भारत के 11 मैचों में 24 अंक हो गए हैं। तालिका में भारत तीसरे नंबर है। वहीं, ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना 15 मैचों में 39 अंकों के साथ शीर्ष पर है। इस जीत से भारतीय टीम को 1 से 17 जुलाई तक नीदरलैंड में होने वाले विश्वकप की तैयारियों को बल मिला है।
भारतीय पुरुष टीम नीदरलैंड के खिलाफ मैच के अंतिम मिनट तक 2-1 से पीछे चल रही थी। मैच समाप्त होने से कुछ समय पहले मिले पेनाल्टी कॉर्नर को उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील कर हूटर बजने से पहले भारत को 2-2 की बराबरी दिला दी। इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में भारतीय खिलाड़ी असफल रहे और मैच 4-1 से गंवा बैठे। भारतीय टीम लीग की अंक तालिका में 30 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। नीदरलैंड 33 अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है। बेल्जियम 31 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है।
Please do not enter any spam link in the comment box.