![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Bhuvneshwar_Kumar.jpg)
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का काफी शानदार नेतृत्व किया है। दोनों गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में नहीं दिखे थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में दमदार वापसी की और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में अब तक 6 विकेट लिए हैं और भारत के लिए पावरप्ले में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। भारतीय टीम एक बार फिर उनसे सीरीज के चौथे मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। भुवनेश्वर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने के कगार पर है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में होने वाले करो या मरो के मुकाबले में ये हासिल कर सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.