![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/tiles.jpg)
सरकार ने यूपी के हर गांव में सार्वजनिक शौचालय बनवाएं हैं। इनमें से सीतापुर के एक शौचालय की फोटो ने बवाल मचा दिया है। इस शौचालय की दीवार पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स लगी है। ये शौचालय सीतापुर जिले के थाना थानगांव के बेर्रा बरौरा गांव में बना है। शौचालय का निर्माण गांव में ग्राम पंचायत ने करवाया जिसपर लगी टाइल्स पर हिंदू भगवान शिवलिंग और ऊँ की फोटो बनी है। इसे देखकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की जिसके बाद हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
बजरंग दल ने गांव की महिला ग्राम प्रधान, उनके पुत्र और एक सहयोगी पर मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 नामजद आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रधान के पति और पुत्र को थाने ले गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.