भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में, स्माइल फॉर ऑल सोसाइटी के श्री अंकित यादव, सुश्री आयुषी ठाकुर और श्री प्रशांत सोनी के साथ नीम और पीपल के पौधे लगाएं।
यह सोसाइटी स्कूल शिक्षा से वंचित रहे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है। सोसायटी ने अब तक 1000 से अधिक वंचित बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। सोसाइटी से लगभग 700 परोपकारी लोग जुड़े हैं, जो दान के माध्यम से बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करते हैं और बच्चों की अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
स्मार्ट उद्यान में आज लगाया गया पीपल का पौधा पर्यावरण शुद्ध करने वाला माना गया है। यह छायादार वृक्ष के रूप में भी जाना जाता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है। इसी तरह एंटीबायटिक तत्वों से भरपूर नीम को औषधि के रूप में जाना जाता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.