चूरू के सुजानगढ़ में नेशनल हाईवे-58 पर रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। टैंकर और कार की भीषण टक्कर में जोधपुर के चार युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चारों सालासर बालाजी के दर्शन कर जोधपुर लौट रहे थे। इस बीच यह हादसा हुआ।चारों मृतक करीब 25 से 35 साल के थे। टक्कर होने के बाद टैंकर वैगनार कार को करीब पच्चीस फीट तक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। वैगनार में सवार वासुदेव, अमित, रविदास और संजय सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस जोधपुर लौट रहे थे। इस बीच बोबासर पुलिया के पास लाड़नूं की ओर से आ रहे केमीकल से भरे टैंकर से कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को राजकीय बगड़िया उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Please do not enter any spam link in the comment box.