![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/images.jpg)
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी जान का खतरा बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को जो याचिका दायर की थी उसे बुधवार 1 जून को वापस ले लिया। अब बिश्नोई यही याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दायर करेगा। बिश्नोई ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा था कि, उसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में फंसाया जा रहा है और यदि उसे पंजाब में पूछताछ के लिए ले जाया जाता है तो प्रतिद्वंद्वी गिरोह उसकी हत्या कर सकता है।
ऐसे में उससे तिहाड़ जेल में ही पूछताछ की जाए और यदि वारंट के आधार पर पंजाब ले जाया जाता है तो उसकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश दिया जाए। याचिका में बिश्नोई ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के फर्जी एनकाउंटर की भी आशंका है। बिश्नोई ने पहले एनआईए कोर्ट में अपने फर्जी एनकाउंटर की आशंका को लेकर याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने कोई आदेश देने से इनकार कर दिया था।
Please do not enter any spam link in the comment box.